शामली, नवम्बर 7 -- जनपद की तहसीलों में आज से चार दिनों तक बैनामे, रजिस्ट्री, वसीयत और विवाह पंजीकरण जैसे सभी कार्य बंद रहेंगे। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को अन्य सर्वर पर स्थानांतरित किए जाने के कारण यह व्यवस्था 8 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सर्वर के रख-रखाव एवं तकनीकी स्थानांतरण कार्य के चलते इन चार दिनों के दौरान ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदन संबंधी कार्य अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। इस अवधि में जनपद के सभी उप-निबंधक कार्यालयों में भी पंजीकरण संबंधी कार्य संपादित नहीं हो सकेंगे। पोर्टल बंद रहने के चलते तहसीलों में शुक्रवार को बैनामों को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालयों पर भारी भीड़ देखने को मिली। लोग अपने दस्तावेजों का पंजीकरण कराने के लिए जल्दबाजी में ब...