भभुआ, सितम्बर 23 -- अधौरा प्रखंड में बीएसएनएल को छोड़कर किसी कंपनी का नहीं है टावर यूपी के टावर रेंज से व्यापारी, अधिकारी, आम उपभोक्ता कर सकें बात (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों ठप दूरभाष सेवा सोमवार की रात में बहाल हो सकी, जिसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। हालांकि यह समस्या यहां के लोगों के लिए नई नहीं है। अक्सर टावर फेल हो जाता है। तब आम से खास तक परेशान हो उठते हैं। यहां सिर्फ बीएसएनएल को छोड़कर दूसरी किसी कंपनी का टावर यहां नहीं है। बिजली कटने पर भी दूरभाष से बात नहीं हो पाती है। क्योंकि दूरभाष केंद्र में जेनरेटर नहीं चलता है और बैट्री काम नहीं करती है। उपभोक्ताओं अरविंद पासवान, मुरलीधर जायसवाल, सुनील साह कहते हैं कि मोबाइल के सिम को रि-चार्ज कराते हैं। लेकिन, दूरभाष सेवा खराब रहने से बात नहीं हो पाती...