गिरडीह, दिसम्बर 22 -- झारखंडधाम। कोहरे की घनी चादर से चार दिन ढके परिवेश से बेजार लोगों ने राहत तब महसूस किया जब रविवार को दस बजे अचानक सूर्यदेव के दर्शन हुए। चार दिनों के बाद लोगों ने सूरज को देखा। धूप छिटकी तो लोग घरों से बाहर खुशी से निकले। इसके पहले लोग घरों से बाहर जरूरत पर निकलते थे। धूप के छिटकते ही कोहरे का प्रभाव अस्त होने लगा और फिजाओं में सर्द शीतलहर का असर बेअसर होने लगा। लोगबाग लिहाफ छोड़ गलियों और बाजारों में धूप का लुत्फ उठाते नजर आए। मौसम को अनुकूल होता देख कुछ लोग पारिवारिक पिकनिक तो कुछ लोग तफरीह को निकल गए। युवा सैर सपाटे को निकले तो बच्चे क्रिकेट और गेंद खेलने निकले। बच्चे,बूढ़े और औरतें धूप का सेवन करने घरों से निकले। हालांकि सूर्य के ढलते ही कोहरे के आगोश में पूरा परिवेश लिपटा हुआ दिखने लगा। लेकिन दिनभर धूप रहने से ठ...