मधुबनी, सितम्बर 1 -- लौकही, निज संवाददाता। पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में डूबने के 24 घंटे से अधिक हो जाने के बाद भी वृद्ध का शव बरामद नहीं हो सका। उसके परिजन दिन भर परेशान हो ग्रामीण तैराकों के प्रयास से नहर में शव ढूंढ़ते रहे। बतादें कि शनिवार को अटरी नहर चौक के हरिनारायण यादव 60 वर्ष शौच के बाद नहर में पानी लेने गये थे,इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह नहर के पानी की तेज धारा में बह गया। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। नहर किनारे से उसका लाठी और छाता मिला। परिजनों ने बताया कि इसकी सूचना उनलोगों ने प्रशासन को भी दी है,लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से कोई प्रयास नहीं किया गया है। बतादें कि बुधवार को इसी मुहल्ले के शनिदेव सदाय 24 वर्ष भी नहर में डूब गया था,उसका शव 48 घंटे बाद बरामद हुआ था। युवक के शव को ढ़ूढ़ने के लिए एसडीआरएफ...