हजारीबाग, जून 20 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले चार दिनों से हुई लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लतर से संबंधित जितने भी साग ,सब्जी का फसल है खेतों में पानी जमा हो जाने के कारण सभी पूर्ण रूप से बर्बाद हो गए हैं। पिछले चार दिनों में हुई बारिश से प्रखंड के सभी गांव के किसानों को लाखों रुपया का नुकसान हुआ है। फसल बर्बाद होने का असर बाजारों में भी जल्द, सब्जियों में महंगाई देखने को मिल सकती है। इस संबंध में बड़कागांव निवासी किसान प्रवीण कुमार ने बताया कि बरसाती सब्जी की फसल जितने भी लगाए गए थे, पानी में डूब जाने के कारण पूर्ण रूप से बर्बाद हो गया है। और जो सब्जी की बीज लगाए गए थे वह भी नष्ट हो गया। झारखंड में अधिकतर सीढ़ीनुमा खेत है। भारी बारिश होने के कारण मेढ़ सब टूट गए हैं। जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ र...