गुमला, नवम्बर 17 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड के तुरीयाडीह में सोमवार को शहीद संतोष उरांव के स्मृति में जतरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत, सीआरपीएफ डीसी जी उरांव, ह्यूमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन की झारखंड प्रभारी नीरू भगत, एसआई मृत्युंजय मिश्रा, शहीद संतोष उरांव की पत्नी, माता एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संतोष उरांव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। मौके पर चार दिनों से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन भी हुआ। फाइनल मुकाबला बेती पतरा टोली और घाघरा के बीच खेला गया। जिसमें बेती पतरा टोली की टीम ने 1-0 गोल से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। जतरा कार्यक्रम के दौरान कई खोड़हा दल पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचे और मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए। इनके प्रदर्शन को दर्शकों ने ...