लखीसराय, अप्रैल 4 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। इसको लेकर नगर सहित पूरा प्रखंड क्षेत्र श्रद्धा, स्वच्छता और भक्ति के रंग में सराबोर रहा। पारंपरिक छठ गीतों के बीच गंगा के कॉलेज घाट, हरुहर, पोखर एवं अन्य जलस्रोतों पर श्रद्धा पूर्वक सूर्य के डूबते स्वरूप को अर्घ्य दिया गया। जाति धर्म और उम्र के बंधनों से मुक्त हर वर्ग के लोगों का जमघट जलाशयों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में जुटा रहा। काफी संख्या में छठ व्रतियों ने स्वयं के घरों पर भी पर्व को संपन्न किया। संतानों के लिए निरोगी काया, चिरायु जीवन एवं सुख सौभाग्य और समृद्धि की कामना लिए नर्जिला उपवास में रही व्रति महिलाएं जल में खड़ी रहकर साधनारत रही। जिनके द्वारा बांस के बने स...