बेगुसराय, नवम्बर 29 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की मालीपुर पंचायत में लगभग चार दशक पूर्व बरमोतरा गांव में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण किया गया था। उस समय से इस विद्यालय की जमीन के लिए किसी ने प्रयास नहीं किया। इस कारण यह विद्यालय लगभग चार दशक से सड़क की जमीन पर भवन बना कर संचालित किया जा रहा है। इसमें प्रथम वर्ग से लेकर पंचम वर्ग तक की पढ़ाई होती है। इसमें छात्रों की संख्या 120 है। इसमें लगभग 110 छात्रों की उपस्थिति होती है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत सात शिक्षक पदस्थापित हैं। पेयजल की व्यवस्था के लिए विद्यालय में मोटर लगा हुआ है और पंचायत की नल जल योजना का कनेक्शन भी लगा हुआ है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित और मुस्लिम वर्ग से आते हैं। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन प्रकाश महतो ने ब...