प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं की संख्या चार दशक में 17 से बढ़कर 47 प्रतिशत तक पहुंच गई है। कमोवेश ऐसी ही स्थिति इंटरमीडिएट में है, पिछले चार दशक में इंटरमीडिएट में छात्राओं की संख्या 19 प्रतिशत से बढ़कर अब 46 प्रतिशत तक पहुंच गई। यूपी बोर्ड के ये आंकड़े सूबे में शिक्षा खास तौर से बालिका शिक्षा में बड़े बदलाव की गवाही दे रहे हैं। यूपी बोर्ड ने 1986 में जो परीक्षा आयोजित की थी, उसमें संस्थागत और व्यक्तिगत को मिलकर हाईस्कूल में 227381 छात्राएं पंजीकृत थीं। इसके चार दशक बाद 2025 में हुई बोर्ड की परीक्षा में यह संख्या लगभग छह गुना बढ़कर 1361888 हो गई। ठीक इसी तरह 1986 में इंटरमीडिएट में 117839 छात्राएं पंजीकृत थीं, 2025 की बोर्ड परीक...