कन्नौज, अक्टूबर 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। लंबे समय से विवादों के चलते करमुल्लापुर गांव स्थित ठाकुरश्री रामचंद्रजी महाराज विराजमान मंदिर में ताले पड़े थे। पिछले दिनों एसडीएम ने सुनवाई के बाद तहसीलदार को मंदिर का रिसीवर नियुक्त कर उसकी देखभाल के आदेश दिए थे। ग्रामीणों के मुताबिक करीब चार दशक बाद मंदिर के ताले खोले गए और वहां ग्रामीणों ने विधिवत पूजा-पाठ और दर्शन किए। करमुल्लापुर निवासी आदित्य कुमार व भगवतदयाल यादव के बीच उपजिला मजिस्ट्रेट की अदालत में ठाकुरश्री रामचंद्रजी महाराज विराजमान मंदिर के विवाद का मामला लंबित था। उपजिला मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने इस मामले की सुनवाई करते हुए 13 सितंबर को आदेश किए थे कि अब से इस मंदिर के कुशल प्रबंधन, पूजा-पाठ, सुरक्षा, कृषि भूमि की व्यवस्था के लिए तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया गया है। ...