जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा के समझाने के बाद श्रीबिगहा में चुनाव वहिष्कार को ग्रामीणों ने वापस लिया। उन्होने कहा कि वे खुद ज्यादा बोलना पसंद नहीं करते, उनका काम बोलता है। उन्होने कहा कि चार दशक तक लगातार विधायक व एमपी रहने के बाद भी कभी भी वे अपने को बड़े नेता के रूप में प्रचारित नहीं किया। उनका नाता सिर्फ विकास से है और शांति के साथ विकास में लगे रहना ही उनका चुनावी मुद्दा भी है। डा. शर्मा ने कहा कि कभी भी उनके परिवार को इससे फर्क नहीं पड़ता कि राज्य में किसकी सत्ता है। वे जिस दिन लालू प्रसाद की विचारधारा से अलग थे, उस दिन भी विकास के लिए लालू प्रसाद का उन्हें भरपूर सहयोग मिला था। आगे भी उनके विकास अभियान में कोई बाधक नहीं बन सकता है। विकास की वजह से ही उन्होने समाज के सभी वर्गों के सहयोग से घ...