फतेहपुर, मई 5 -- फतेहपुर। इन दिनों पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एसपी का चाबुक चल रहा है। शनिवार देर रात चार दरोगा सहित 12 पुलिस कर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। सिपाहियों में अधिकतर वही हैं जो थानों के कथित कारखास थे। वसूली की शिकायतें लगातार कप्तान तक पहुंच रही थी। जिसके बाद एसपी का चाबुक चला। बताया जा रहा है कि एसपी की कार्रवाई के बाद कई सिपाहियों ने खुद को थाने की कारखासी व्यवस्था से अलग कर लिया है। जारी हुई सूची के अनुसार ललौली थाने में तैनात एसएसआई संतोष कुमार मिश्रा और एसआई सनद कुमार तिवारी को, श्याम बहादुर सिंह को थरियांव से पुलिस लाइन भेजा गया है। महिचा मंदिर चौकी प्रभारी संजय यादव को एक नाई को जबरन चौकी में बंद करने के कारण लाइन हाजिर किया गया है। इसके अतिरिक्त कांस्टेबल राजेंद्र सिंह को खखर...