गढ़वा, अप्रैल 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले का अग्निशमन विभाग असुविधाओं का दंश झेल रहा है। विभाग के पास न तो पर्याप्त स्टाफ है और न ही वाहन। अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त पानी की व्यवस्था भी नहीं है। जिलांतर्गत गांव हो या शहर आगजनी की घटनाओं से निपटने को लेकर लोग अग्निशमन केंद्र पर आश्रित रहते हैं। छोटी-बड़ी भी आगजनी की घटना में लोग दमकल वाहन ही खोजते हैं। अगलगी की घटना में सभी जगहों पर पर्याप्त पानी भी नहीं रहता। जिले में वर्ष 2025 में कुल 24 में से सर्वाधिक मार्च महीने में 16 आगजनी की घटनाएं घटी हैं। राज्य सरकार की ओर से अग्निशमन केंद्र में वाहन की व्यवस्था तो की गई है मगर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हुई। विभाग में कर्मियों की भी भारी कमी है। विभाग में स्टॉफ की कमी राज्य स्तरीय समस्या बताई जा रही है। गढ़वा में विभाग में कुल 4 दमकल है। एक व...