मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चार दबंग युवकों ने सिकंदरपुर ओपी इलाके की एक किशोरी (14) को सोमवार रात रास्ते से उठाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आश्रमघाट पर नदी किनारे निर्माणाधीन मकान में किशोरी के साथ दरिंदगी के बाद युवकों ने मुंह खोलने पर परिवार समेत हत्या की धमकी दी। आरोपित चारों युवक प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि वह छठ के मौके पर आश्रमघाट गई थी। रात में घाट से लौट रही थी। घर से कुछ दूर पहले ही भिंडा और उसके अन्य साथियों ने उसे पकड़ लिया। उसे बाइक पर रख लिया और मुंह दबाकर एक निर्माणाधीन मकान में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। एसडीपीओ टाउन वन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल पर जांच कराई जा रही है। किशोरी न...