मोतिहारी, फरवरी 17 -- अरेराज निज प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन सोमवार को चार दंडाधिकारी बिना सूचना के परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित पाये गये। जिनसे एसडीएम अरुण कुमार पाण्डेय ने अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम पाण्डेय ने बताया कि राघवेंद्र कुमार जेई मनरेगा संग्रामपुर , अभिषेक कुमार बीटीएम आत्मा पहाड़पुर व कुमारी सुशीला चौधरी एलएस पहाड़पुर को पार्वती कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी व ज्योति कुमारी, एटीएम आत्मा पहाड़पुर को स्टैटिक दंडाधिकारी यूएचएस रढ़िया परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किया गया था। जो बिना सूचना के अनुपस्थित थे। स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...