मैनपुरी, जून 28 -- एसपी के निर्देश पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। शनिवार को 65 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और चार पत्रावली पर विदा की गई। केंद्र के सदस्यों ने समझा बुझाकर चार दंपति को हंसी खुशी माहौल में केंद्र से विदा किया। थाना औंछा के ग्राम नसीरपुर निवासी राधा उर्फ शोभा पुत्री रमेश चंद्र की शादी निखिल गोस्वामी पुत्र विकास गिरी गोस्वामी निवासी कैलाश मोड़ महादेवनगर थाना सिकंदरा के साथ हुई थी। दोनों आपसी विवाद के चलते परेशान थे। दोनों पक्षों को केंद्र पर बुलाकर समझाकर घर भेजा गया। वहीं रजनी पुत्री औसान सिंह निवासी नगला कलु थाना बिछवां की शादी सुशील कुमार पुत्र खुशीराम सिंह निवासी भीमनगर थाना कुरावली के साथ हुई थी। सीता पुत्री शिशुपाल सिंह निवासी गणेशपुर थाना एलाऊ की शादी राजीव पुत्र लज्जाराम सिंह निवासी नगला जंगी थाना भोगांव के सा...