मैनपुरी, मई 17 -- एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र पर 55 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। केंद्र के सदस्यों ने दंपतियों को एक-दूसरे के सामने बैठाकर समस्याओं को सुना और समझाया। सुलह समझौते के आधार पर 4 पत्रावली पर विदाई दी गई। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पहली पत्रावली में दीप्ती पुत्री बृजराज सिंह निवासी ग्राम किन्हावर बिछवां की शादी राजीव कुमार पुत्र वंशीलाल निवासी वीरपुर थाना कुर्रा के साथ वर्ष 2008 में हुई थी। यह आपसी विवाद के चलते 4 माह से अलग रह रहे थे। दूसरी पत्रावली में सीमा पुत्री रामखिलाड़ी निवासी छत्रपुर आजमगढ़ की शादी रामखिलाड़ी पुत्र विजयपाल निवासी नगला पाल बिछवां के साथ 15 दिसंबर 2022 को हुई थी। यह भी आपसी विवाद के चलते 8 माह से अलग रहे रहे थे। केंद्र के सदस्यों ने उन्हें समझाया और सुलह कराई।

हिं...