सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- सीतामढ़ी। जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल किया है। इस क्रम में मुजफ्फरपुर से बदल सीतामढ़ी आए 2018 बैच के 16 दारोगा में से चार को थानाध्यक्ष और एक पुलिस पिकेट प्रभारी की जवाबदेही सौंपकर एक नई जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं 2018 बैच के 12 दारोगा को विभिन्न थानों व अन्य स्थानों पर तैनात कर विधि-व्यवस्था में संभालने का निर्देश दिया गया है। नए आदेश के मुताबिक पुनौरा थाना का नेतृत्व अब रमण राज करेंगे। सुप्पी थाना की बागडोर संजीत कुमार को सौंपी गई है। बोखड़ा थाना की जिम्मेदारी सुरेंद्र कुमार को दी गई है। जबकि चोरौत थाना में मोनी कुमारी को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह से नगर थाना क्षेत्र के भासर पुलिस पिके...