कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के बृंदाहा वॉटरफॉल में घूमने गए छात्र-छात्राओं को ब्लैकमेल करने के आरोपियों की पुलिस अब तक गिरफ्तारी में असफल रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने तिलैया, चंदवारा, डोमचांच और तिलैया डैम ओपी के प्रभारी अधिकारियों समेत पैंथर और सशस्त्र बल के जवानों को आरोपियों बबलू यादव और राकेश उर्फ भखरू यादव को पकड़ने के लिए संयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार सुबह तक गझंडी, झरकी और बिशनपुर के गांवों व जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने लगातार प्रयास किया, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस के अनुसार, आरोपी छापेमारी की भनक मिलते ही अपने ठिकाने से फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई घ...