बदायूं, मई 5 -- जिले के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किये। पहला मामला थाना हजरतपुर गांव चंगासी का है। यहां के रहने वाले देवसिंह ने थाने में तहरीर दी कि 2 मई की सुबह करीब 8 बजे उनके पिता खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उदयपाल, ध्यानपाल और अगरपाल उनके खेत में जबरन डंडे गाड़ने लगे। मना करने पर तीनों ने उनके पिता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। देवसिंह मौके पर पहुंचे जहां उदयपाल ने कुल्हाड़ी की उल्टी धार से उनके सिर पर वार कर दिया। दूसरा मामला थाना फैजगंज बेहटा गांव सुरैनी पापड़ी का है। यहां की रहने वाली ओमवती ने बताया कि 27 अप्रैल को जसवंत, राजपाल, सत्यपाल और राहुल ने पहले उनके घर के बाहर गालीगलौज की और फिर घर में घुसकर मारपीट की। उनके बेटे नरेश के सिर मे...