देवघर, मई 5 -- देवघर। जिला के चार थाना क्षेत्रों में साइबर थाना की पुलिस ने एक साथ कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान छह संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई जसीडीह, मोहनपुर, खागा और सारठ थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में की गई। छापेमारी की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें तकनीकी टीम की सहायता से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने एक विशेष टीम गठित की और शनिवार देर रात इन चार थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान जिन छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, उन पर स...