हाजीपुर, सितम्बर 12 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने तीसीऔता, बेलसर, सहदई एवं जुड़ावनपुर थाने में नए पुलिस अधिकारियों को थानाध्यक्ष बनाया है। वही 15 पुलिस अवर निरीक्षक को पुलिस केंद्र से विभिन्न थाने में पदस्थापना किया है। पुलिस केंद्र से पुलिस अवर निरीक्षक चांदनी कुमार सांवरिया को तीसीऔता थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र से प्रवीण कुमार को बेलसर थानाध्यक्ष,पुलिस केंद्र से गौतम कुमार शाह को सहदेई थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र से पुरुषोत्तम यादव को जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष, राकेश कुमार यादव को बिदुपुर अपर थानाध्यक्ष,अनामिका कुमारी को बेलसर अपर थानाध्यक्ष, अदिति कुमारी को अनुसंधान इकाई पातेपुर थाना, शालिनी कुमारी को अनुसंधान इकाई जंदाहा थाना, रंजीत कुमार को अनुसंधान इकाई गोरौल थाना, राहुल कुमार रंजन को अनुसंधान इकाई नगर थाना, सत्य...