आजमगढ़, नवम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददात। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने रविवार को छह थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर किया है। जिसमें चार थानाध्यक्षों को दूसरे थाने पर तैनात किया गया जबकि दो थाना में नये थानेदार की तैनाती की गयी है। अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर एसएसपी ने फेर बदल किये हैं। स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह को जीयनपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया, जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी गयी। अतरौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र को अहरौला थाना का प्रभारी बनाया गया। अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को क्राइम ब्राच भेजा गया। इसके साथ ही कप्तानगंज थानाध्यक्ष देवेंद्रनाथ दूबे को अतरौलिया थाना का प्रभारी बनाया गया। बोगरिया चौकी प्रभारी जय प्रकाश को कप्तानगंज थाना का प्रभारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्द...