गाजीपुर, अगस्त 2 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मंडल स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को बीएलडब्ल्यू वाराणसी के तरणताल में किया गया। जिसमें सैदपुर के साथ ही जनपद से कुल सात तैराकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के शशीकेश निषाद ने 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-19 में, बृजेश निषाद ने 50 मीटर में और प्रीतम निषाद ने 100 मीटर में अपना स्थान प्रदेश के लिए सुनिश्चित किया। इसके साथ ही केदार नारायण कृषक इंटर कॉलेज उचौरी की तैराक अंकित मौर्य ने भी 100 मीटर में अपना स्थान प्रदेश के लिए सुनिश्चित किया। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में टीम के साथ टीम कोच अखिलेश यादव और टीम मैनेजर की भूमिका में प्रवीण कुमार सिंह मौजूद रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी।...