संभल, मार्च 2 -- प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं लेकिन अनेक लोग विभिन्न कारणों से महाकुंभ नहीं पहुंच सके। ऐसे में राज्य सरकार ने उन श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष पहल की है। संभल जिले के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों पर संगम जल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, जिससे स्थानीय श्रद्धालु भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि अग्निशमन विभाग की दमकल के माध्यम से चार तीर्थ स्थलों पर संगम जल पहुंचाया जाएगा। ये चार तीर्थ स्थल प्राचीन वंश गोपाल तीर्थ, प्राचीन क्षेमनाथ तीर्थ, सरायतरीन का तीरथ मंदिर और चन्दौसी का प्रमुख कुरुक्षेत्र मंदिर है। यह पहल उन श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर की गई है जो किसी कारणवश महाकुंभ नहीं जा सके। संगम जल प्राप्त कर वे भी आध्यात्मि...