सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के सभी तहसीलों में एक-एक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय खोला जाएगा। पांच से 10 एकड़ जमीन पर बनने वाले विद्यालय में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। इसमें डेढ़ हजार विद्यार्थियों को पढ़ाई की सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। विद्यालय खोलने के बारे में महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र मिलने के बाद बीएसए शैलेश कुमार ने निशुल्क जमीन के लिए नौगढ़ को छोड़कर सभी एसडीएम को पत्र भेजा है। नौगढ़ तहसील में उस्का बाजार कस्बे में भूमि चिन्हित होने के बाद निर्माण के लिए बजट का आवंटन भी हो गया है। जल्द ही निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। शेष बांसी, इटवा, शोहरतगढ़, डुमरियागंज तहसीलों में भूमि डेढ़ माह बाद भी एसडीएम के स्तर से नहीं मिल पा रहा है। भूमि मिले तो बजट और भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज ...