शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- खुटार, संवाददाता। खुटार वन क्षेत्र की फत्तेपुर बीट में बीती देर रात लकड़ी तस्करी की कोशिश विफल कर दी गई। वनरक्षक संतोष गौड़ गश्त पर थे, तभी उन्हें कुछ लोगों की आहट सुनाई दी। उन्होंने बाइक मोड़कर जंगल के भीतर जाकर देखा तो चार युवक साइकिलों पर लकड़ी लादकर ले जाते दिखे। वनरक्षक को देख लकड़कट्टे साइकिल झाड़ियों में छुपाकर फरार हो गए। संतोष गौड़ ने तत्काल वन दरोगा और कार्यवाहक रेंजर वीरेश राव को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेंजर और वन दरोगा ने वनरक्षक के साथ मिलकर झाड़ियों से चारों साइकिल और लकड़ी बरामद की। लकड़ी को चौकी ले जाकर सुरक्षित रखा गया है। रेंजर वीरेश राव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जंगल में अवैध कटान रोकने को गश्त तेज की जा रही है।

हिंदी हि...