चित्रकूट, नवम्बर 5 -- मारकुंडी थाना और एएनटीएफ प्रयागराज पुलिस को मिली सफलता बांदा, महोबा व एमपी के तस्कर शामिल, पुलिस ने दो मोबाइल पकड़े उड़ीसा से गांजा की खेप लाकर बांदा जिले में पहुंचाने जा रहे थे तस्कर 05 सीएचआई-04: पुलिस हिरासत में चारो तस्कर व बरामद गांजा, दोनो वाहन। मानिकपुर, संवाददाता। थाना मारकुंडी व एएनटीएफ प्रयागराज पुलिस टीम ने चार गांजा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से टीम ने दो चार पहिया वाहन, दो मोबाइल फोन के साथ ही 80 किलो सूखा गांजा बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर बांदा, महोबा और एमपी के छतरपुर जनपद के रहने वाले है। सभी लोग उड़ीसा से गांजा लाकर बांदा सप्लाई करने जा रहे थे। एएनटीएफ प्रयागराज के सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रधान को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सोनू शिवहरे तीन अन्य साथियों के साथ दो चार पहिया व...