नई दिल्ली, फरवरी 20 -- नई दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक नाबालिग सहित चार गांजा सप्लायरों को गिरफ्तार किया। आरोपी ओडिशा और पश्चिम बंगाल से नशीले पदार्थ लाकर दिल्ली में तस्करी करते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 32.480 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। सभी आरोपी ओडिशा के विनोद और दिल्ली की धनवंत कुमारी के लिए काम करते हैं। विनोद इस गिरोह का सरगना हैं। नाबालिग सहित नितिन, गौतम और जयहिंद गौतम को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस सरगना की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...