बलरामपुर, फरवरी 14 -- निरीक्षण संयुक्त जिला अस्पताल की गुणवत्ता व साफ-सफाई की आयोग सदस्या ने की तारीफ छुट्टी पर थे अधिकतर चिकित्सक, किचन में गंदे बर्तन मिलने पर सदस्या न जताई नाराजगी बलरामपुर, संवाददाता। अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले में आईं राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने शुक्रवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल महज चार डॉक्टरों के भरोसे चलता पाया गया। अधिकतर चिकित्सक छुट्टी पर थे। दो ऐसे डॉक्टरों के बारे में निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली, जो ज्वाइन करने के बाद ड्यूटी करने आए ही नहीं। किचन में गंदे बर्तन और प्रसव कक्ष में अनियमितताएं मिलने पर आयोग की सदस्या ने नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल की गुणवत्ता को उच्च कोटि की बताते हुए साफ-सफाई की सराहना की। राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति सुब...