बदायूं, मई 4 -- आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी व फेस अटेंडेंस को लेकर बनाए जा रहे दबाव के साथ आयुसीमा का हवाला देकर कर्मचारियों की छटनी के मामले में शनिवार को जिले भर के विभिन्न उपकेंद्रों पर संविदा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। सैकड़ों संविदा कर्मियों ने एकजुटता का परिचय देकर अपने हक की आवाज बुलंद की। संविदाकर्मियों का कहना है कि जानबूझकर निगम द्वारा छटनी का आदेश जारी किया गया है। इससे संविदाकर्मियों की आजीविका पर संकट मंडराने लगा है। विद्युत निगम की कार्रवाई से आक्रोशित होकर संविदा कर्मियों ने शनिवार को नवादा उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। संविदा कर्मियों का कहना है कि विद्युत निगम द्वारा छटनी व फेश अटेंडेंस का आदेश जारी किया गया है। साथ ही 55 वर्ष की आयुसीमा का हवाला देकर जिन आउटसोर्स कर्मचारियों को निकाला जा रहा,व...