नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दो क्लस्टर के चार डिपो से 464 बसों का संचालन बंद हो जाने से तकरीबन दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों का रोजगार छिन गया है। ड्राइवरों-कंडक्टरों के साथ-साथ कार्यालय के स्टाफ की नौकरी भी चली गई है। बेरोजगार हुए कर्मचारियों ने डिम्ट्स के अन्य डिपो में समायोजन कर नौकरी बहाली की मांग की है। दरअसल, बीते 15 अप्रैल को परिवहन विभाग और क्लस्टरों का प्रबंधन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) के बीच अनुबंध समाप्त हो गया था। इसकी वजह से क्लस्टर संख्या-6 और 9 के तहत आने वाले दिलशाद गार्डन, बीबीएम-2, ओखला और ढिचाऊं कला डिपो से प्राइवेट ऑपरेटरों की बसों का संचालन बंद हो गया। इन चारों डिपो में ड्राइवरों, कंडक्टरों और गैर तकनीकी स्टाफ समेत करीब दो हजार से ज्यादा प्राइवेट क...