भदोही, अप्रैल 29 -- भदोही, संवाददाता। सरकारी अस्पताल हो या कार्यालय डीएम शैलेश कुमार का निरंतर निरीक्षण चल रहा है। सुबह करीब 8:35 बजे डीएम सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डीघ में औचक निरीक्षण किए। इसमें चार चिकित्सक एवं चार स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने वालों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किए। संतोषजनक स्पष्टीकरण उत्तर न मिलने पर विधिक कार्रवाई करते हुए शासन को अवगत कराया जाएगा। सीएचसी डीघ में डीएम एमओआईसी के साथ ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, एक्स-रे कक्ष की जांच कर अवलोकन किए। अस्पताल परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने को निर्देशित किए। हेल्थ एटीएम मशीन खराब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही ठीक कराने को निर्देशित किए। इलाज को आए मरीजों से पूछताछ कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ...