भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जसीडीह-झाझा खंड में लाहाबोन और सिमुलतला के बीच पटरी पर अवरोध के कारण इस खंड में ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होने के कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ तिथि 29 दिसंबर प्रधानखूंटा-धनबाद-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मार्ग से होकर धनबाद और गया में रुकेगी। 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ तिथि 29 दिसंबर जसीडीह-बांका-भागलपुर-किऊल मार्ग से होकर भागलपुर में रुकेगी। 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ होने वाली तिथि 29 दिसंबर जसीडीह-बांका-भागलपुर-किऊल होते हुए डायवर्ट की जाएगी और भागलपुर में रुकेगी। 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस या...