बस्ती, जुलाई 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता ने खरीफ सीजन में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चार टीमों का गठन किया है। यह चार टीमें उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों जैसे साधन सहकारी समिति, बीपैक्स, निजी दुकानदार, अन्य सहकारी समितियों आदि के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया। चारों टीमों ने शुक्रवार को जिले के 12 खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच समितियों पर कमी पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है। जांच टीम ने बिक्री केंद्रों पर पीओएस मशीन, स्टाक रजिस्टर, भौतिक स्टॉक आदि का निरीक्षण किया। टीम में उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम और सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आशीष श्रीवास्तव को बस्ती सदर, जिला कृषि अधिकारी बाबूराम मौर्य और तहसीलदार सदर को रुधौली, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा और तहसीलदार भानपु...