पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- लिटिल एंजिल्स स्कूल में सीमा अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल का कबड्डी टूर्नामेंट तृतीय का शुभारंभ जो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह , अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी जसवीर सिंह, विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एनसी पाठक , कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, उपप्रधानाचार्य अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा एवं अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की संस्थापक प्रधानाचार्य सीमा अग्रवांल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं कार्यकारी निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं कैप देकर किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम आरंभ करने की घोषणा की। विद्यालय प्रबंधक डॉ.संजीव अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल...