देवघर, जनवरी 16 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में न्यू सनराइज स्पोर्टिंग क्लब चितरा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय रंजीत हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 (सीजन-5) अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच गया है। चौथे दिन तक खेले गए मुकाबलों के बाद कुल चार टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को क्रिकेट प्रेमियों को दो सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। उद्घाटन दिवस पर भवानीपुर और रंजीत इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले में रंजीत इलेवन ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे दिन रवींद्र इलेवन और रितेश इलेवन के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें रविन्द्र इलेवन ने 8 विकेट से जीत हासिल...