मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- छपार। गांव बहेडी के जंगल में चोरों ने टयूबवेलों पर धावा बोल दिया। चार टयूबवेलों का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान चोरी कर ले गए। रोहाना चौकी क्षेत्र के गांव बहेडी निवासी किसान आदेश त्यागी पुत्र स्व. राजेन्द्र त्यागी की टयूबवैल का ताला तोडकर अज्ञात चोर मोटर, स्टार्ट, केबिल, कट आउट आदि सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा बदमाशों ने किसान मोहम्मद वारिस पुत्र रियाज, राकेश त्यागी पुत्र सुखवीर, यशलीर पुत्र ईश्वर चंद की टयूबवेलों से भी मोटर, स्टार्ट, केबिल आदि कीमती सामान चोरी कर लिया। सोमवार सुबह को ही किसानों को चोरी की जानकारी मिली। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई और घटना की जांच पडताल की। किसानों ने हंगामा करते हुए चोरी के राजफाश की मांग की। पीडित किसानों ने पुलिस से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...