लखनऊ, सितम्बर 9 -- बेहटा विस्फोट कांड में मंगलवार को 25-25 हजार के इनामी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारो बाराबंकी, बलिया, अमीनाबाद और अन्य स्थानों से बारूद खरीदकर लाते थे। गांव के कई घरों में चारों ने करीब चार टन बारूद और 30 कुंतल से अधिक बम डंप कराकर रखे थे। हादसे के बाद पुलिस ने बरामद की थी। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में बेहटा गांव का रहने वाला अली अकबर उसका भाई शानू उर्फ शोएब, मो. वसीम उर्फ शेरू और मो. अफजल है। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। चोरों को इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बेहटा 31 अगस्त को हुए विस्फोट कांड में मलबे दबने और झुलसने आलम...