दुमका, सितम्बर 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत अभियान की भावना को आगे बढ़ाते हुए 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन द्वारा खूंटा बांध में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी महिला कॉलेजकी सीनियर विंग की गर्ल कैडेट्स ने अपने सेना प्रशिक्षकों के साथ मिलकर सक्रिय भागीदारी की स्वच्छता अभियान का शुभारंभ एसपी महिला कॉलेज की सीनियर विंग की गर्ल कैडेट्स ने स्वच्छता का संदेश देते हुए पोस्टर और तख्तियों के साथ रैली निकाली। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर खूंटा बाँध तक पहुँची। कैडेट्स ने नारों और संदेशों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व पर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने हाथों में झाड़ू, कचरा बैग और दस्ताने लेकर पूरे जोश और उत्साह से परिसर की सफाई की। खूंटा बाँध और उसके आसपास के क्षेत्रों से प्लास्टिक, पॉलीथिन, बोतलें तथा अन्य अपश...