कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने धनबाद से विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों चंडीगढ़, गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और दिल्ली के लिए चल रही चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस विस्तार से यात्रियों को त्योहारों एवं भीड़-भाड़ के समय अधिक सुविधा मिलेगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हाजीपुर, सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है। इससे विभिन्न राज्यों व शहरों के बीच आवागमन और सुगम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...