मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गर्मी की छुट्टी की अतिरिक्त भीड़ को लेकर देखते मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली चार जोड़ी समर स्पेशन के फेरे बढ़ाए गए हैं। पूमरे के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 09067 उधना-जयनगर स्पेशल 29 जून तक प्रत्येक रविवार और 09068 जयनगर-उधना स्पेशल 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वहीं, 09069 उधना-समस्तीपुर स्पेशल 7 जून से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी, जबकि 09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल का परिचालन 9 जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को होगा। इसी तरह 07315 हुब्बल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब 2 जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल मुजफ्फरपुर से 5 जून से 3 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी। इसके अलावा 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल ...