लखीमपुरखीरी, जून 13 -- मध्यांचल बिजली वितरण निगम लिमिटेड सीतापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना ने बिजली विभाग में उपखंड अधिकारियों और अवर अभियंता के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। जिसमें बिसवां सीतापुर बिजली परीक्षण खंड में तैनात सहायक अभियंता मीटर दुर्गेश कुमार चौरसिया का स्थानांतरण उपखंड अधिकारी द्वितीय वसैगापुर के पद पर बिजली वितरण खंड द्वितीय लखीमपुर में किया गया है। गोला में तैनात उपखंड अधिकारी द्वितीय निलांक्ष मनोष का स्थानांतरण उपखंड अधिकारी द्वितीय बिजली वितरण खंड गोला से उपखंड अधिकारी तृतीय गढ़ी बिजली वितरण खंड प्रथम लखीमपुर किया गया है। वही यहां तैनात उपखंड अधिकारी सफरुद्दीन अंसारी का स्थानांतरण उपखंड अधिकारी द्वितीय गोला के पद पर किया गया है। इसी के साथ चार अवर अभियंता का स्थानांतरण भी किया गया है, जिसमें अजीत क...