अररिया, मई 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। कोलकाता आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर यह है, की पुरानी पड़ चुकी जर्जर आईसीएफ कोच वाली त्रिसाप्ताहिक चित्तपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब आगामी 4 जून से एलएचबी रेक से चलेगी। पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजन के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक से प्राप्त अधिसूचना के आलोक में फारबिसगंज के स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार झा ने दी। वहीं डीआरयूसीसी के सदस्य बछराज राखेचा और विनोद सरावगी ने बताया कि आगामी 4 जून से कोलकाता से रवाना होने वाली 13159 चितपुर एक्सप्रेस एलएचबी रेक से चलेगी। उन्होंने बताया कि पिछले कई बैठकों से यह सुझाव इनके द्वारा दिया जाता रहा है। इस ट्रेन से संबंधित अन्य कई मांगों को लेकर भी प्रस्ताव दिया गया था। जिसमें एक प्रस्ताव यह भी था। हालांकि अभी भी मुख्य रूप से दो प्रस्ताव जिसमें एक इस ट...