मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में चार जुलाई से वोकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने मंगलवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल में बीबीए से लेकर बीसीए तक की परीक्षा होगी। परीक्षा में लगभग सात हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी। एमबीए की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से होगी। वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए प्रैक्टिल 26 जून से तीन जुलाई तक होगी। वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा आज मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा बुधवार को तीन केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों में एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज और आरबीबीएम कॉलेज शामिल हैं। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे तक होगी। परीक्ष...