गिरडीह, जुलाई 4 -- सरिया, प्रतिनिधि। चार जुलाई की रात से चिचाकी रेल हॉल्ट पर हटिया पटना इस्लामपुर का ठहराव शुरू होगा। इस ट्रेन को रात में चिचाकी स्टेशन पर विधायक नागेन्द्र महतो हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मामले की जानकारी देते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय ने बताया कि चिचाकी के लोगों की चिपरिचित मांग पूरी हुई है जिससे लोगों में भारी खुशी देखी जा रही है। 05 जुलाई को इसे लेकर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया है जो मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बंदखारो हाईस्कूल के प्रांगण में होगा। समारोह में सांसद की ओर से कुछ अन्य घोषणा की उम्मीद है। इस स्वागत समारोह में भाजपा नेताओं व स्थानीय लोगों की उपस्थिति रहेगी। हटिया इस्लामपुर ट्रेन चिचाकी में अप में रात 12 बजे जबकि डाउन में 04 व 05 जुलाई की रात ढाई बजे है। ...