इस्लामाबाद, जून 19 -- पाकिस्तान ने एक बार फिर से रहीम यार खान एयरबेस के लिए नोटम जारी किया है। यह एयरबेस अब चार जुलाई तक बंद रहेगा। मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय मिसाइलों ने रहीम यार खान एयरबेस को भी निशाना बनाया था और बुरी तरह से तबाह कर दिया था। इसके बाद से ही एयरबेस को बंद कर दिया गया था। OSINT एक्सपर्ट डेमियन सेमन ने 'एक्स' पर अपडेट साझा किया और लिखा, "पाकिस्तान ने एक बार फिर रहीम यार खान के लिए NOTAM जारी किया है। मई 2025 में भारत द्वारा तबाह किया गए रनवे के अब चार जुलाई 2025 तक बंद रहने का अनुमान है।" रहीम यार खान पर हमले भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे चरण का हिस्सा थे, जिसे पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में शुरू किया गया था। भारत ने ऑपरेशन के पहले चरण में आतंकी शिविरों पर हमला कर दिय...