प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। मोहर्रम झूला कमेटी नूरूल्लाह रोड करेली की जानिब से हजरत इमाम हसन एवं हुसैन का झूला चार जुलाई (माहे मोहर्रम की आठवीं तारीख) को शहनाई पैलेस नूरूल्लाह रोड के सामने स्थित इमाम चौक से रात दस बजे उठाया जाएगा। पूर्व पार्षद वसीम अहमद (गुड्डू) की अगुवाई में निकलने वाला झूला जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ रसूलपुर बड़ी मस्जिद के सामने इमाम बाड़े पर रखा जाएगा। यह जानकारी ताजियादार खालिद अहमद ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...