मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आगामी चार जुलाई को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बेला के उद्यमियों से संवाद करेंगे। उनकी पीड़ा और समस्याओं से रूबरू होंगे। इसे लेकर लघु उद्योग भारती ने 16 बिंदुओं का मसौदा तैयार किया है। इसे संवाद के दौरान उपमुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। मिठनपुरा स्थित अपने कार्यालय से सोमवार को लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर बताया कि यह कार्यक्रम लघु उद्योग भारती की उत्तर बिहार प्रांत के तत्वावधान में किया जा रहा है। तैयार मसौदे के जरिये बियाडा की जमीन को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, उद्यमी को बियाडा की जमीन का सबलेट करने का अधिकार देने, उद्यमी के लिए आवासीय परिसर बनाने, बेला औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण करने, औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं जैस सड़क, नाला, स्ट्रील...