पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।स्नातक में नामांकन के लिए समर्थ पोर्टल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय को मिले त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार की प्रक्रिया चल रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार के लिए आर्ट्स के 10315, साइंस के 1547 और कॉमर्स विषय के 160 त्रुटिपूर्ण आवेदनों की सूची जारी की है, जिसमें अभ्यार्थी 4 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के मीडिया पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा जारी की गई सूची में शामिल सभी अभ्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में जल्द से जल्द सुधार कर लें। 4 जुलाई के बाद सुधार के लिए अभ्यार्थियों को कोई मौका नहीं मिलेगा। त्रुटि में सुधार नहीं होने पर ऑनलाइन आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...